AMIT LEKH

Post: समाजिक संगठनो की संयुक्त बैठक आयोजित

समाजिक संगठनो की संयुक्त बैठक आयोजित

नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों एवं पर्यावरण प्रेमियों की संयुक्त बैठक आहूत 

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी। गांधी संग्रहालय के सभा भवन में सोमवार को नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवियों एवं पर्यावरण प्रेमियों की संयुक्त बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता व संचालन करते ग्रीन एंड क्लीन के संस्थापक अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने की। वही बैठक के विषय प्रवेश दिनेश कुमार ने करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन से पुरी दुनिया में बेचैनी है,इसके प्रहार का सामना हम सब भी कर रहे है। बारिश के मौसम में अनावृष्टि का सामना कर रहे है।पर्यावरण को लेकर सरकार अपना काम कर रही है।लेकिन इसको लेकर नागरिक पहल भी होने चाहिए।वही बैठक के दौरान शहर में स्थित प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण व संवर्धन के लिए सर्वसम्मति से पर्यावरण परिषद का गठन पर जोर दिया गया।जिसका समर्थन यहां उपस्थित दर्जनों सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियो व पर्यावरण प्रेमियो ने किया। वही पर्यावरण परिषद के गठन व संचालन के लिए साजिद रजा,डॉ विनय उपाध्याय, बिन्टी शर्मा, मंजीत सिंह, डॉ कमलेश कुमार, रंजीत गिरि, कौशल सिंह, सुधीर कुमार,हरीश कुमार, मनोज गुप्ता, शशिभूषण कुमार,आलोक कुमार, अनिकेत पाण्डेय, केशव कृष्णा, कमलेश कुमार, मदनाकर कुमार, विनय कुमार, सुनील सिंह,त्रिलोकीनाथ चौधरी, जगाराम शास्त्री,शम्भूनाथ श्रीवास्तव,विशाल,राज गुरु, चंचल आदि ने भी अपना सुझाव एवं सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि शहर में पर्यावरण के क्षेत्र में विभिन्न संगठन के लोग अपना काम कर रहें हैं,लेकिन पर्यावरण परिषद के गठन होने के बाद सब सामूहिक रूप से साझा कार्यक्रम के तहत काम करेगे,जिससे इसके बेहतर परिणाम आयेगे।

Recent Post