AMIT LEKH

Post: लोक गायक रामेश्वर गोप हुए सम्मानित

लोक गायक रामेश्वर गोप हुए सम्मानित

भोजपुरी-मगही समागम में लोक गायक रामेश्वर गोप हुए सम्मानित, मिल रहीं बधाई

संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा/सारण। डेहरीऑनसोन के प्रसिद्ध औद्योगिक नगरी डालमिया नगर स्थित महिला कॉलेज में आयोजित भोजपुरी मगही समागम कार्यक्रम के दौरान सारण जिले के एकमा प्रखंड के माधोपुर गांव निवासी लोक गायक रामेश्वर गोप को सम्मानित किया गया है। रालोजद अध्यक्ष व पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा द्वारा गायक श्री गोप को यह सम्मान मिला। गायक गोप और उनकी टीम ने भिखारी ठाकुर की विदेशिया कथा की भावपूर्ण प्रस्तुति की। जिसमें प्यारी सुन्दरी की भूमिका में नवादा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की संगीत शिक्षिका सोनम मिश्रा ने गायन व अभिनय की प्रस्तुति की। वहीं लोक गायक श्री गोप ने बिदेशिया नाट्यगीत के मंगलाचरण, नाटक से विदेशी व प्यारी सुन्दरी संवाद गीत के साथ प्रसिद्ध बारहमासा गीत की प्रस्तुति की।संगत कलाकारों में बेंजू पर अनिल कुमार, ढ़ोलक पर द्वारिका यादव, झाल वादन व सह गायन में सूरजनाथ यादव, राजेश यादव, धनंजय कुमार आदि की प्रस्तुति की सराहना मिली। वहीं श्री गोप के सम्मानित होने पर भोजपुरी सहित सारण जिले का नाम गौरवान्वित हुआ है। इस सम्मान के लिए एकमा विधायक श्रीकांत यादव, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, समाजसेवी डॉ सत्यदेव प्रसाद यादव, पत्रकार वीरेन्द्र कुमार यादव, मनोज सिंह, मोतीचंद प्रसाद, कमल सिंह सेंगर, देव कुमार शर्मा, देवेन्द्र राठौर, प्रो अजीत कुमार सिंह, सुनील पंडित, जयप्रकाश गुप्ता, विजय कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह, विनीत कुमार, अमित कुमार, संजीत कुमार, प्रशांत भारती, मांझी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार, डॉ अमित कुमार तिवारी, डॉ पंकज सिंह, राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, रसूलपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश प्रसाद, नपं एकमा बाजार के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि दीपक राज आदि सहित समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों ने लोक गायक श्री गोप को बधाई दी है।

Recent Post