AMIT LEKH

Post: व्यवस्थित जल निकासी नगर निगम की बुनियादी जरूरत : गरिमा

व्यवस्थित जल निकासी नगर निगम की बुनियादी जरूरत : गरिमा

व्यवस्थित जल निकासी नगर निगम की बुनियादी जरूरत, इसकी गति बढ़ाने में लाएं तेजी : गरिमा

नगर निगम के वार्ड 31 लालूनगर और वार्ड 25 के बस स्टेंड क्षेत्र में मुख्य नाला की सफाई कार्य का महापौर ने किया निरीक्षण

केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण और जारी बरसात के मौसम में वर्षा कभी भी शुरू होने को लेकर उड़ाही में तेजी का निर्देश

सह संपादक

–  अमिट लेख
बेतिया, (मोहन सिंह)। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 31के लालूनगर और वार्ड 25 में अवस्थित बस स्टेंड क्षेत्र में मुख्य नाला की जेसीबी मशीन द्वारा सफाई कार्य का महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा मंगलवार को स्थल निरीक्षण किया गया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में साफ सफाई के विभिन्न पहलुओं का निरीक्षण किया जाता है। इसके साथ ही व्यवस्थित जल निकासी किसी भी नगर निकाय की बुनियादी जरूरत होती है। इसको लेकर नगर निगम क्षेत्र के सभी नालों की उड़ाही और सफाई में और तेजी लाने की जरूरत है।

क्योंकि बरसात के जारी मौसम में अपने क्षेत्र में वर्षा कब शुरू हो जाय इसकी कोई गारंटी नहीं है। इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने सिटी मैनेजर रवि अमरनाथ एवं सफाई निरीक्षक मोहम्मद तबरेज और अन्य नगर निगम कर्मियों को नालों की सफाई और उड़ाही के काम में और तेजी लाने के साथ गुणवत्तापूर्ण साफ सफाई के निर्देश दिए।

Recent Post