AMIT LEKH

Post: प्रसव पीड़िता के साथ सीएचसी पहुंची आशा के साथ हड़ताली आशा कर्मियों ने की बदसलूकी

प्रसव पीड़िता के साथ सीएचसी पहुंची आशा के साथ हड़ताली आशा कर्मियों ने की बदसलूकी

एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को प्रसव पीड़िता को लेकर पहुंची एक आशा कर्मी से हड़ताली आशा कर्मियों के द्वारा नोंकझोक किया गया

संवाददाता

– अमिट लेख
एकमा/सारण। एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को प्रसव पीड़िता को लेकर पहुंची एक आशा कर्मी से हड़ताली आशा कर्मियों के द्वारा नोंकझोक किया गया। इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई।
बताया जाता है कि प्रसव पीड़िता के परिजनों के विरोध करने पर हड़ताली आशा कर्मियों को अस्पताल से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद अस्पताल में मरीजों का उपचार सुचारू रूप शुरू किया गया। बताया जाता है कि हड़ताली आशा कर्मियों के द्वारा प्रतिदिन ओपीडी, प्रतिरक्षण, प्रसव व आपातकालीन सेवाओं को बाधित कर दिया जाता है। इसके चलते मरीजों का उपचार नहीं हो पाता है।

नोट : प्रकाशित फोटो “फाइल फोटो” है

Recent Post