AMIT LEKH

Post: एक महिला को ज़हर देकर एवं गोली मारकर हुई हत्या मामले में दो गिरफ्तार

एक महिला को ज़हर देकर एवं गोली मारकर हुई हत्या मामले में दो गिरफ्तार

पिछले दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हजारी पशु मेला स्थित एक महिला गीता देवी पति धनी लाल मुखिया को जहर देकर एवं गोली मारकर हुई हत्या के मामले में मुफस्सिल पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

–  अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। पिछले दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हजारी पशु मेला स्थित एक महिला गीता देवी पति धनी लाल मुखिया को जहर देकर एवं गोली मारकर हुई हत्या के मामले में मुफस्सिल पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ ने बताया की 4 जुलाई को गीता देवी की हत्या उसके ही झोपड़ी में जहर देकर एवं गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारों तक पहुंचने के लिए अनुसंधान शुरू किया। बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने एसडीपीओ महताब आलम के नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस कांड का शीघ्र उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया। टीम द्वारा गान वैज्ञानिक एवं मानवीय अनुसंधानके आधार पर शिकारपुर थाना के अजूआ सुगौली निवासी अनुराग कुमार पांडे 19 वर्ष पिता धर्मेंद्र पांडे एवं शुभम मिश्रा 20 वर्ष पिता राजीव रंजन मिश्रा धर दबोचा। गिरफ्तार दोनों युवकों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है और उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग में गीता देवी द्वारा बाधक बनने के कारण उसकी हत्या कर दी। गठित पुलिस टीम में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर दरोगा देवेंद्र, कुमार सुधा कुमारी, राज रंजन एवं जमादार पंकज सिंह आदि शामिल थे।

Recent Post