



प्रखंड के नूनफरवा पंचायत के शिवमंगल चौधरी के घर में अचानक आग लगा, ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया, गाय बछड़ा सहित लाखों की संपत्ति जलकर हुई ख़ाक
न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण
– अमिट लेख
पताही, (प्रतिनिधि)। प्रखंड के नूनफरवा पंचायत के शिवमंगल चौधरी के घर में अचानक आग लगा ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया। गाय बछड़ा सहित लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख। वही पताही अंचला अधिकारी सौरव कुमार को ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली जा जांच कर उचित मुआवजा देने की बात कही गई। पीड़ित परिवारों से लोगों को मिलने की तांता लगा रहा, वही ननफरवा पंचायत मुखिया पति बालेश्वर बैठाने पत्रकारों को जानकारी दी।