AMIT LEKH

Post: पताही के अमित आनंद ने सब इंस्पेक्टर पद पर कब्जा कर प्रखण्ड का नाम किया रौशन

पताही के अमित आनंद ने सब इंस्पेक्टर पद पर कब्जा कर प्रखण्ड का नाम किया रौशन

दवा व्यवसायी का पुत्र है आनंद

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के पताही गाँव के दवा व्यवसायी के लाल अमित आंनद ने एसएसबी की परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त कर सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर के पद पर कब्जा जमा लिया है। परिणामस्वरूप गांव में खुशी का माहौल है।गाँव में पटाखे फोड़े जा रहे हैं तथा लोगों के बीच मिठाइयां बांटी जा रही है। आनंद ने अकबर इलाहाबादी के इस कलाम को अक्षरशः चरितार्थ करने का काम किया है कि”नाज क्या इस पे जो बदला है जमाने ने तुम्हें, मर्द है वो जो जमाने को बदल देते हैं। रास्ता सोचते रहने से किधर बनता है, सर में सौदा हो तो दीवार में दर बनता है”। दवा व्यवसायी प्रेम किशोर सिंह उर्फ मनोज सिंह के पुत्र अमित आनंद ने एसएसबी परीक्षा में अपने प्रथम प्रयास में हीं सब- इंस्पेक्टर के पद पर कब्जा करके अपने गांव ही नहीं बल्कि पूरे प्रखंड का नाम रौशन किया है। अमित की कामयाबी पर गांव में जश्न का माहौल है। अमित के पिता श्री सिंह ने बताया कि अमित दो भाई है जिसमें वह उनका बड़ा पुत्र है। इसकी प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही हुई।

अमित शुरू से हीं मेधावी व परिश्रमी था।वर्ष 2016 में उसने 12वीं तथा वर्ष 2018 में प्रथम क्लास से विज्ञान विषय से ग्रेजुएशन की। वह वर्ष 2019 में एसएससी की तैयारी करने दिल्ली चला गया।एक वर्ष तक तैयारी करने के बाद कोरोना काल में वह लॉकडाउन के बाद घर चला आया। तथा पुन:घर पर ही रहकर तैयारी कर रहा था। वर्ष 2022 में वह सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर पद के लिए एसएसबी की परीक्षा मुजफ्फरपुर परीक्षा केंद्र पर दिया तथा उसमें सफलता हासिल की। वह प्रतिदिन 15 से 20 घंटे की पढ़ाई करता था। अमित आनंद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा है कि “जहाँ चाह होती है, वहाँ राह मिल ही जाती है।उसने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।श्री अमित ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगे युवाओं से कहा कि” मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है। जरूरत विषयवार कड़ी मेहनत करने की है। सफलता आपके कदमों को चूमेगी।

Comments are closed.

Recent Post