



अभिनंदन कुमार की गुरुवार के शाम मे खेलने के दौरान पैर फिसलने से किशोर का डूबने से मौत हो गया
सुमन मिश्रा
– अमिट लेख
अरेराज, (विशेष संवाददाता)। ओपी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के बिदवलिया गांव के वार्ड नंबर 07 के विनय मुखिया के इकलौते पुत्र अभिनंदन कुमार की गुरुवार के शाम मे खेलने के दौरान पैर फिसलने से किशोर का डूबने से मौत हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीण के द्वारा स्थानीय गोविंदगंज थाना में दी गई। सूचना मिलते गोविंदगंज थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और किशोर का शव बरामद करके अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया जहां पर डॉक्टर मृत घोषित कर दिया।वहीं बहादुरपुर पंचायत समिति सदस्य पति चंद्रिका कुमार ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि अंचलाधिकारी के द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर के परिवार को सरकार से लाभ बहुत जल्दी मुहैना कराया जाएगा। वही सभी परिवार का रो रो कर बुरा हाल है वहीं गोविंदगंज थाना अध्यक्ष सरीता कुमारी बताई की शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया।