AMIT LEKH

Post: जामुन तोड़ने गई दो बच्ची की पानी में डुबने से मौत

जामुन तोड़ने गई दो बच्ची की पानी में डुबने से मौत

दरपा थाना क्षेत्र भवानीपुर गांव में जामुन तोड़ने गई दो बच्ची की पानी में डुबने से मौत हो गई है

स्कूल से आने के बाद जामुन तोड़ने गई थी दोनो बच्ची

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। दरपा थाना क्षेत्र भवानीपुर गांव में जामुन तोड़ने गई दो बच्ची की पानी में डुबने से मौत हो गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों मासूम को बाहर निकाला। आनन फानन में डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर अंन्तयपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया। दोनों की पहचान राज कुमार यादव की बेटी अंतरा कुमारी (5 वर्ष) और रूपेश कुमार की बेटी कृति कुमारी (10वर्ष) के रूप में हुई। दरपा थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि दो बच्ची की डूबने से मौत की खबर मिली। उसके बाद पुलिस टीम को घटना स्थल भेज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक अंतरा के पिता मृतका के पिता राज कुमार यादव ने बताया कि उसकी अंतरा, कृति कुमारी और अंकृति कुमारी तीनों स्कूल से आने के बाद वह खेत तरफ जामुन तोड़ने गई थी। इसी बीच भवानीपुर सरेह में एक खेत से मिट्टी कट्टा हुआ था, जिसके जिसमें बहुत पानी लगा हुआ है। किसी को अंजादा नहीं था कि इसमें डूबने लायक पानी है। जामुन तोड़ने के क्रम में ही दोनों गड्ढे में जा गिरी। अंतरा और कृति के डूबता हुए देख अंकृती कुमारी शोर मचाया, जब तक स्थानीय लोग आते और उसे गढ़े से ढूंढ कर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Comments are closed.

Recent Post