



पिपरा थाना क्षेत्र के रतौली पंचायत अंतर्गत भूतही नदी में डूबने से एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई है
अमरेश कुमार
– अमिट लेख
पिपरा, (त्रिवेणीगंज)। पिपरा थाना क्षेत्र के रतौली पंचायत अंतर्गत भूतही नदी में डूबने से एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
बताया गया है कि रतौली वार्ड नंबर 9 निवासी राम सोगारथ मंडल का दस वर्षीय पुत्र राहुल कुमार आज दोपहर अपने चार पांच दस्तों के साथ भूतही नदी में स्नान करने गए थे। नहाने के दौरान राहुल कुमार गहरे पानी में चला गया। राहुल को डूबते देख उनके साथ नहा रहे अन्य बच्चो ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उसे डूबने से नहीं बचाया जा सका।
जिसके बाद ग्रामीणों ने बालक के शव को नदी से खोजकर बाहर निकाला। और घटना की सूचना पिपरा पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।