नदी में डाक बम की सुरक्षा को बोट के साथ तैनात है एनडीआरएफ के जवान, सीसीटीवी के निगरानी में है डाक बम मेला
सीसीटीवी से किया जा रहा डाक बम का निगरानी,एनडीआरएफ भी तैनात
न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। लालबकेया नदी के संगम घाट देवापुर के पवित्र संगम नदी से आज मंगलवार को एक लाख से अधिक डाक बम जलबोझी किये।
डाक बम के जलबोझी करने को लेकर जिला प्रसाशन द्वारा देवापुर संगम घाट पर सभी तैयारिया पुरी कर ली है। डाक बम इस संगम घाट से मंगलवार को जलबोझी कर त्रयोदशी तिथि को अरेराज श्री सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। सोमवार को भी लगभग 20 हजार कावरियों द्वारा इस घाट से जलबोझी कर अरेराज मंदिर की ओर बोल बम की नारा लगाते हुए गए निकल गये है। बागमती नदी के देवापुर संगम घाट नदी में डाक बम के जलबोझी वाले नदी के स्थल पर डाक बम के सुरक्षा को एनडीआरएफ टीम को लगाया गया है। नदी में एनडीआरएफ की टीम बोट के साथ लगातार जलबोझी कर रहे डाक बम एवं कांवरियों की निगरानी कर रहे है।
बागमती नदी के संगम घाट देवापुर जलबोझी करने आने वाले डाक बम को भंडार चौक से नदी से संगम घाट देवापुर तक पैदल जाना होगा। डाक बम को लेकर आने वाले वाहनों को भंडार चौक पर ही रोक भंडार भकुरहिया पथ से मुख्य पथ मठिया निकाला जायेगा। भंडार चौक पर पुलिस पदाधिकारी के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है। साथ ही भंडार भकुरहिया पथ में भी पुलिस बल को तैनात किया गया है जो वाहनों को लगातार मठिया मुख्य पथ में भेजेंगे। बागमती नदी के संगम घाट देवापुर डाक बम मेला का निगरानी सीसीटीवी से किया जा रहा है। संगम घाट पर दर्जनों की संख्या में सीसीटीवी लगाया गया है। नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारियों द्वारा सीसीटीवी पुटेज से डाक बम मेला का निगरानी किया जा है। साथ ही डाक बम मेला की सुरक्षा को भारी मात्रा में महिला एवं पुरुष पुलिस बल को लगाया गया है। बागमती नदी के संगम घाट पर डाक बम मेला में संगम घाट पर कांवरियों एवं डाक बम के विधि व्यवस्था की कमान पकड़ीदयाल एसडीओ नलिन प्रताप राणा एवं डीएसपी सुबोध कुमार नियंत्रण कक्ष में बैठ खुद कर रहे है। साथ मे बीडीओ सम्राट जीत, सीओ सौरव कुमार, थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिहं, पचपकड़ी ओपी प्रभारी अंजन कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी रवि कुमार भारती, आरओ अमरदीप कुमार एवं पुलिस बल एवं कर्मी लगे हैं।