



आज दिनांक 22-10-2023 को सुबह 7:25 बजे बिहार के प०चम्पारण के रामनगर थाना क्षेत्र के तौलाहाँ और आसपास के गाँवों में आदि सहीत जिले के विभिन्न जगहों पर 1 मिनट तक भूकंप के झटके महसूस हुए है
हालाँकि वाल्मीकिनगर स्थित भूकंप रोधी केंद्र ने भूकंप का समय 20 सेकंड और तीव्रता 5.3 रिक्टर होने की पुष्टि की है
न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो
ठाकुर रमेश शर्मा
– अमिट लेख
रामनगर, (विशेष ब्यूरो)। आज दिनांक 22-10-2023 को सुबह 7:25 बजे बिहार के प०चम्पारण के रामनगर थाना क्षेत्र के तौलाहाँ और आसपास के गाँवों में आदि सहित जिले के विभिन्न जगहों पर 1 मिनट तक भूकंप के झटके महसूस हुए है। हालाँकि वाल्मीकिनगर स्थित भूकंप रोधी केंद्र ने भूकंप का समय 20 सेकंड और तीव्रता 5.3 रिक्टर होने की पुष्टि की है। माता दुर्गा के भक्त जनों को माता ने अपने होने का अहसास करा दिया है। भक्त बड़े ही श्रद्धा से और संकल्पित भाव से मातारानी की नवरात्र में पूजन करें क्योंकि माता की ही कृपा है कि अबतक हमारे देश पर बड़ी विपदा नही आई है। ऐसा ही हमारा हमेशा विश्वास होना चाहिए।