AMIT LEKH

Post: अनुमंडल कृषि पदाधिकारी द्वारा मसूर, चना और सरसो के बीज का वितरण

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी द्वारा मसूर, चना और सरसो के बीज का वितरण

अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में मसूर, चना और सरसो के बीज का वितरण किया जा रहा हैं

न्यूज़ डेस्क, सुपौल न्यूज़

मिथिलेश कुमार झा

–  अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भीमनगर सहरसा चौक स्थित संतोष ट्रेडर्स में अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार, कृषि सम्यनयक धर्मेन्द्र कुमार व राजीव रंजन की मौजूदगी में शनिवार को किसानों के बीच अनुदानित दर पर मसूर बीज और सरसो बीज का वितरण किया गया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के किसान मौजूद रहे। जानकारी देते हुए अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में मसूर, चना और सरसो के बीज का वितरण किया जा रहा हैं। जिसमे चना का बीज किसानों के बीच शत प्रतिशत वितरण किया जा चुका हैं। वहीं मसूर और सरसो के बीज अभी शेष हैं। पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर वितरण किया जा रहा हैं। वहीं इसके अलावे गेंहू और मक्का का बीज भी हाल के दिनों में वितरण किया जाना हैं। इच्छुक किसान बिहार राज्य बीज निगम के बेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन स्वयं भी बीज के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसी भी समस्या प्रकार की समस्याओ के आने पर अपने पंचायत के किसान सालाहकार या क़ृषि समन्वयक से सम्पर्क कर सकते हैं। ताकि ससमय अनुदानित दर पर बीज प्राप्त हो सके। मौके पर भीमनगर पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार गोईत, उमेश मेहता, राजकुमार मेहता व अन्य दर्जनों किसान मौजूद रहे।.

Comments are closed.

Recent Post