बीजेपी मे मिलन समारोह का आयोजन हुआ। सम्राट चौधरी ने राजद के रामचंद्र मंडल और बाँका के राजेश कुमार पासवान समाजसेवी सदस्यता दिलाई
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
पूजा शर्मा
– अमिट लेख
पटना, (कार्यालय ब्यूरो)। बीजेपी मे मिलन समारोह का आयोजन हुआ। सम्राट चौधरी ने राजद के रामचंद्र मंडल और बाँका के राजेश कुमार पासवान समाजसेवी सदस्यता दिलाई।
वही, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा आज अतिपिछ्ह्रा समाज और दलित लोग पार्टी से जुड़ रहे है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भारत आगे बढ़ रहा है। बिहार के राजा को विशेष आराम करने की जरूरत थी लेकिन विशेष सिगुफा छोड़ रहे है। लेकिन नितीश कुमार को इतना मौका दिया गया बिहार को आगे बढ़ाने के लिए लेकिन उनको फुरसत नही मिला सिर्फ सत्ता चलाने और बचाने का काम कर रहे है। बालू माफिया जमीन माफिया और शराब माफिया सत्ता चला रहे है। पहले ब्लॉक मे शराब बिकते थे आज लाखो दुकान खुल गयी है। एक मोबाइल घुमाने के साथ शराब मिलती है, नीतीश कुमार का नैतिक आधार खत्म हो गया है। बीजेपी साथ थी तो महिलाओ को आरक्षण दिया 50 प्रतिशत लेकिन आज उनके सदन मे दिये ब्यान से महिला उनकी समर्थक नही रहेगी। मांझी को गाली देने का काम किया गया सदन मे। बिहार मे नितीश कुमार का जमीन खिसक गया है और् 2024 मे 40 सीट जीतेंगे।