मध -निषेध अधिनियम के तहत भेजा जेल
न्यूज डेस्क मोतिहारी
शिव प्र०तिवारी
-अमिट लेख
हरसिद्धि ( संवाददाता) । थाना क्षेत्र के गायघाट से पुलिस ने गस्ती के दौरान तीन पिअकड़ को पकड़ कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि तीनो पिअकड़ शराब के नशे में धुत थे। जिसमें उमाशंकर ठाकुर, सुरेश दास व रामबहादुर राउत शामिल है। सभी को न्यायिक हिरास्त में मोतिहारी भेज दिया गया है।