AMIT LEKH

Post: आई फोन और 20 लाख का गिफ्ट लेकर गर्लफ्रेंड ने दिया धोखा

आई फोन और 20 लाख का गिफ्ट लेकर गर्लफ्रेंड ने दिया धोखा

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

महँगी गिफ्ट लेकर गर्लफ्रेंड ने दिया धोखा, आहत प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। बिहार के मुजफ्फरपुर में लव, धोखा और इंतकाम का दिलचस्प वाकया सामने आया है। पढ़ते हुए दोस्ती हुई, फिर प्यार हुआ और प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर लोन लेकर 20 लाख लुटा दिए। अब जबकि प्रेमिका ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया तो वह इंतकाम की आग में जल रहा है। इस मामले में पुलिस की एंट्री भी हो गई है। प्रेमी ने प्रेमिका पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक प्रेमी मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाला है जबकि प्रेमिका सदर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी है। पीड़ित प्रेमी ने बताया कि सभी सामानों का ईएमआई वह अब भी भर रहा है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह वर्तमान में एक बीएड कॉलेज में अकाउंट सेक्शन में कार्यरत है। जबकि प्रेमिका स्वास्थ्य विभाग पटना में संविदा पर कार्यरत है। वह उससे बात भी नहीं कर रही है इससे कई तरह की आशंका हो रही है। प्रेमी युवक ने बताया कि चार साल पहले बीएड की पढ़ाई के दौरान ही दोनो की दोस्ती हुई थी। दोनो एक दूसरे से फोन पर घण्टो बातें करते थे। दोस्ती प्यार में कब बदल गई, पता ही नहीं चला। पिछले चार साल से यह सिलसिला जारी है। जब वह कहती उसकी ख्वाहिश का सामान खरीदकर देता था। हाल के महीनों में एक आई फोन और एक लग्जरी कार ई एम आई पर खरीद कर दिया है। अबतक करीब 20 लाख से अधिक समान कैश और ई एम आई पर खरीद कर दिया है। अब उसका नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल कर बात करने में परहेज कर रही है। प्रेमिका ने पीछा छ़ड़ाने के लिए ब्लैकमेलिंग में फंसाने की धमकी दी है। इससे घबराकर शनिवार को प्रेमी ने प्रेमिका के खिलाफ शिकायत लेकर काजी मोहम्मदपुर थाने पर पहुंच गया। युवक ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका ने कार अपनी मां के नाम पर ली है। पहले तो बहुत अच्छे से बात करती थी। लेकिन जब से उसका संविदा पर नौकरी लगी और पटना गई उसके बाद से बात करना कम कर दिया। शादी की बात करने पर वह टालमटोल करती रही। पिछले दस दिन से अब फोन पर बात करने से भी मना कर रही थी। इस मामले में पुलिस असमंजस में है। काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने उसकी सारी बातों को सुनने के बाद उसे अपने स्थानीय थाने में शिकायत देने को कहा है। जिसके बाद वह वहां से लौट गया। काजी मोहम्मदपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों दूससे थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस थाने का मामला नहीं बनता।

Recent Post