AMIT LEKH

Post: अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज को लेकर प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर जम कर बोला हमला

अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज को लेकर प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर जम कर बोला हमला

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

पटना में लाठी चार्ज करवाना नीतीश कुमार का बना नया नियम

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। राजधानी पटना में सोमवार को हुए अतिथि शिक्षकों पर लाठीचार्ज को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में पटना में लाठीचार्ज करवाने का नियम बन गया है। सरकार ने एक फिक्स्ड पैरामीटर बनाया है कि लोगों को डाक बंगला चौराहा, बेली रोड, हड़ताली चौराहे पर घेरो और लाठियों से पिटवाओ। मुख्यमंत्री या उनके मंत्रियों पर कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। प्रशांत किशोर ने कहा कि पटना में जो लाठीचार्ज हुआ है उसमें नीतीश कुमार के बारे में मेरी अपनी धारणा थी कि चाहे जो कुछ भी गलती हो, ये पुराने राजनीतिक लोग लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में विश्वास करने वाले लोग हैं। इन्होंने जीवनभर विपक्ष की राजनीति की है लेकिन पिछले कुछ समय से मैं देख रहा हूं पटना में लाठीचार्ज करना नियम बन गया है। बता दें कि राज्य सरकार के आदेश के खिलाफ सोमवार को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे अतिथि शिक्षकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। नेहरू पथ पर राजवंशी नगर की ओर से प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसे अतिथि शिक्षकों को पुलिस ने आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया। नहीं मानने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान आधा दर्जन शिक्षकों को हिरासत में भी लिया गया। शिक्षा विभाग के आदेश के बाद अतिथि शिक्षकों को विद्यालयों से शैक्षणिक कार्य से एक अप्रैल से हटा दिया गया है। इस आदेश के विरोध में आज राज्यभर से आए अतिथि शिक्षक सड़क पर उतर गए।

Recent Post