AMIT LEKH

Post: लोकसभा चुनाव में परिशांति कायम रखने के लिए बंध पत्र का किया गया बटवारा

लोकसभा चुनाव में परिशांति कायम रखने के लिए बंध पत्र का किया गया बटवारा

अरेराज अनुमंडल ब्यूरो ऋषव कुमार मिश्र की रिपोर्ट :

झूलन हाजरा चौकीदार लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए परिशांति कम रखने के लिए बंध-पत्र का बंटवारा किया

न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चंपारण 

ऋषव कुमार मिश्रा

–  अमिट लेख
अरेराज, (ब्यूरो न्यूज़)। गोविंदगंज थाना मुंडा पंचायत में थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्रा के निर्देश पर झूलन हाजरा चौकीदार लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए परिशांति कम रखने के लिए बंध-पत्र का बंटवारा किया तथा लोगों से अपील किये, आप लोग शांतिपूर्ण मतदान करने में सहयोग करें। इसके पहले 72 बैंड पत्र का बंटवारा कर दिया गया है। तथा अभी 37 बंध पत्र का बंटवारा क़र रहे है राजू कुमार मिश्रा से लोगों में इस बात का विश्वास है कि मतदान बिल्कुल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा।

Recent Post