बिग ब्रेकिंग
कार्यालय ब्यूरो पूजा शर्मा की रिपोर्ट :
बक्सर से टिकट काटने पर साजिश बताया
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। मैं टिकट का लोभी नहीं हूं, मगर जेपी सेनानी हूं चुप नहीं बैठने वाला हूं। बक्सर को मैंने एक उचित स्थान पर पहुंचाया है।
मैं पार्टी के सामने कभी हाथ नहीं पासारा है, पार्टी में कुछ षड्यंत्रकारी थे जिस कारण से मेरा टिकट कटा, अभी नामांकन बाकी है बहुत कुछ होने वाला है। यह सारी बातें बक्सर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने मीडिया के समक्ष कही।
जो भी षड़यंत्रकारी है वह चुनाव के बाद नंगे होंगे :
जो भी होगा, मंगल होगा, अमंगल नहीं होगा ? अश्वनी चौबे का विकल्प कोई नहीं हो सकता है सिर्फ वह अश्वनी चौबे ही है।
मैं किसी के सामने हाथ नहीं फैलाया और आगे भी नहीं फैलाऊंगा। उन्होंने साफ किया कि मैं सत्य बोला, इसलिए मेरी टिकट कट गई। मैं ब्राह्मण था इसलिए शायद मेरी टिकट कट गई। श्री चौबे ने कहा नकली लोग ब्राह्मण बनने से ब्राह्मण नहीं हो जाते। उन्होंने अपने को इंगित करते हुये सपाट शब्दों में जताया कि अश्वनी चौबे की खुली चुनौती है “बक्सर” में नहीं रहूंगा..?