AMIT LEKH

Post: पीछे हटने का सवाल नही 9 मई को पवन सिंह करेंगे नामांकन

पीछे हटने का सवाल नही 9 मई को पवन सिंह करेंगे नामांकन

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट : 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जम कर साधा निशाना

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से भोजपुरी स्टार पवन सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इस बीच पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान पवन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने एक बार फिर कहा कि वो अपनी मां के आशीर्वाद से चुनावी मैदान में हैं और किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे। पवन सिंह ने बताया कि वो 9 मई को नामांकन करेंगे। बता दें कि पवन सिंह को लेकर कहा जा रहा था कि बीजेपी उन्हें मनाने में लगी है और मनोज तिवारी इसके लिए खुद लगे हैं। इस बीच पवन सिंह ने साफ कह दिया है कि पीछे हटने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि विकास के काम पर ध्यान नहीं देंगे तो कब तक मोदी जी के नाम पर जनता वोट देगी। मीडिया के साथ भोजपुरी में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पवन त पवन हइए है, कौन रोक सकता है। गौरतलब है कि बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा था कि वो पवन सिंह को मनाएंगे। पवन सिंह राष्ट्रवादी हैं और भटक गए हैं। इस पर पवन सिंह ने कहा कि पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि जनता से बड़ी कोई शक्ति नहीं है। पवन सिंह ने दावा करते हुए कहा है कि काराकाट में जो आशीर्वाद मिल रहा है, उससे वह गदगद हैं। उन्होंने भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव को लेकर कहा कि वह छोटा भाई है। चुनाव प्रचार करने आएगा। छोटे भाई को जरूर बुलाएंगे। गौरतलब है कि काराकाट सीट से एक ओर जहां एनडीए प्रत्याशी के रूप में उपेंद्र कुशवाहा चुनवाी मैदान में हैं। वहीं दूसरी ओर महागठबंधन की ओर से भाकपा माले प्रत्याशी राजाराम सिंह मैदान में हैं। इस बीच पवन सिंह के निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में आने के बाद मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। अब देखना यह है कि काराकाट की जनता किसे चुनकर लोकसभा में भेजती है।

Recent Post