ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र मंगुराहां और वाल्मीकिनगर में डब्लूडब्लूएफ की ट्रांसबॉण्डरी मीटिंग संपन्न
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। दो दिनों से डब्लूडब्लूएफ के सौजन्य से इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों के समुदायों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित कर वन सुरक्षा के लिए कार्य करने के मुद्दों पर विचारविमर्श कमलेश मौर्या के अध्यक्षता में संपन्न हुई। डब्लूडब्लूएफ के सन्नी ने बताया कि एक दिन पूर्व सोमवार को मगुरहां में बैठक की गई और मंगलवार को वाल्मीकि बिहार में दोनो देशों के समुदायो के बीच बैठक की गई। बतादें की बैठक में दोनो तरफ के जीव जंतुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए अपने अपने यहां जीविकोपार्जन के लिए जीविका का विकास करेंगे। सोमवार को मंगुरहां,चितवन के माड़ी आदि समुदायों के बीच बैठक की गई। वहीं मंगलवार को ऊपरी शिविर जंगल कैम्प के विहार होटल परिसर में बैठक संपन्न हुई।