जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
एसएसबी जवानों ने आग बुझाने में वनकर्मियों का सहयोग किया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। गर्मी की तपिश से तपती भूमि और शुष्क मौसम में चटकती व दरकती जंगलों को खाक करने के लिए एक चिंगारी काफी है। ऐसे में जंगलों में लगे आग पर काबू पाना ना मुमकिन सा लगने लगता है।
किसी शायर ने कहा है कि “जमीं पर बैठक क्या आसमान देखता है,परों को खोल जमाना उड़ान देखता है” ऐसे ही हैं हमारे फायर वाचर और उनको सहयोग देते एसएसबी जांबाज़ जवान। बतादें अज्ञात कारण वश एक साथ जटाशंकर के जंगल मे 3 जगहों पर आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से चारो तरफ फैल गई। ऐसे में सिर्फ फायर वाचरों के लिए आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था तभी एसएसबी के जवानों में मोर्चा संभाल लिया और आग भुझाने में जुट गए। यह आग जलसंसाधन विभाग के ऊपरी शिविर स्थित गेस्टहाउस, जंगल कैम्प,झूला पूल, कवलेश्वर मंदिर, पाथवे,एसएसबी के कवलेश्वर स्थित बीओपी व जटाशंकर के पास तक के जंगल मे फैल गई जो एक बड़ा भूभाग है। धू-धू कर जल रहे जंगल की आग पर काबू पाने में एसएसबी के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल, उप निरीक्षक महेंद्र सिंह,सहायक उप निरीक्षक अंग्रेज सिंह के साथ करीब 25 जवान जुट गए और अंतोगत्वा आग पर काबू पा लिया। रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि शुक्रवार के दिन में आग लगने की सूचना मिली। एक साथ तीन तीन जगहों पर आग लगी। जंगल शुष्क होने की वजह से फौरन आग तेजी से फैलने लगी अन्य वनकर्मियों के साथ उपलब्ध सभी फायर वाचरों को आग बुझाने में लगा दिया गया और आग पर काबू पा लिया गया है। पेड़ों के ऊपर लगी आग को भी बुझा दिया गया है। यह कार्य मुश्किल भरा होता है,फिरभी सब के आपसी सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है।