AMIT LEKH

Post: घायल तेंदुए का रेस्क्यू : बेहतर इलाज के लिए भेजा पटना 

घायल तेंदुए का रेस्क्यू : बेहतर इलाज के लिए भेजा पटना 

जिला ब्यूरो, नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि सुबह 6 बजे कुछ लोगों को शौच जाते समय तेंदुआ घायल अवस्था मे दिखा

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। वाल्मीकिनगर वन प्रमंडल 2 के ठाढ़ी गांव के बगल गंडक नदी के साइड में घायल तेंदुए का वनकर्मियों के द्वारा रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर के निगरानी में पटना जू भेज दिया गया है। रेंजर राजकुमार पासवान ने बताया कि सुबह 6 बजे कुछ लोगों को शौच जाते समय तेंदुआ घायल अवस्था मे दिखा। इन लोगों के द्वारा सूचना दिए जाने के फौरन बाद रेस्क्यू टीम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मोर्चा संभाल लिया। चुकी तेंदुआ घायल अवस्था मे था, इसलिए एहतियात बरतते हुए सावधानीपूर्वक जाल बिछाकर काफी मशक्कत से तेंदुए को पकड़ लिया गया। रेंजर ने आगे बताया कि तेन्दुए का पिछले हिस्सा का पैर जख्मी दिख रहा था। रेस्क्यू के समय बायोलॉजी, डॉक्टर, फोरेस्टर रोबिन कुमार, सोनू कुमार और दूसरे अन्य वनरक्षी शामिल थे। रेंजर ने आगे बताया कि बेहतर इलाज के घायल तेंदुए को डॉक्टर की निगरानी में पटना भेज दिया गया है।

Recent Post