AMIT LEKH

Post: पहली बारिश में ड्रेनेज सिस्टम हुआ फेल टंकी बाजार का सब्जी मंडी डूबा

पहली बारिश में ड्रेनेज सिस्टम हुआ फेल टंकी बाजार का सब्जी मंडी डूबा

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

लोगों ने बताया कि दुर्गा मंदिर हनुमान गढ़ी के आगे शौचालय बन रहा है जिसका मलवा इस पानी निकासी के नाले में भर गया है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। वाल्मीकिनगर स्थित टंकी बाजार का बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क के किनारे लगने वाला सब्जी बाजार मौसम की पहली बारिश से हुई जलजमाव के कारण पूरी तरह से जलाशय का रूप ले लिया है। बतादें की यह बाजार में जाने का मुख्य रास्ता है। इसी रास्ते से टंकी बाजार होते हुए भेरियानी, विजयपुर, कर्माबारी आदि गांवों को जाया जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्गा मंदिर हनुमान गढ़ी के आगे शौचालय बन रहा है जिसका मलवा इस पानी निकासी के नाले में भर गया है। जिस वजह से बारिश का पानी नहीं निकल पा रहा है और जल जमाव जैसी समस्या आ खड़ी हुई है।

Recent Post