AMIT LEKH

Post: गरज के साथ झमाझम हुई बारिश खुशगवार हुआ मौसम

गरज के साथ झमाझम हुई बारिश खुशगवार हुआ मौसम

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बच्चे-बूढ़ो ने घर से निकल, बारिश का उठाया लुफ्त 

किसानो के लिए बारिश के रूप में अमृत बरसा खेतों में निकले किसान

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। लगातार रिकॉर्ड तोड़ और सुलगती गर्मी से बेहाल लोगों को अचानक मौसम मंगलवार की सुबह ठंढी राहत देते हुए खुशगवार हो गया। सुबह के 10 बजे होंगे आसमान में काले घुमड़ते बादल और शरीर को स्पर्श करती ठंढी पवन के झोंकें लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

फोटो : नसीम खान “क्या”

देखते देखते गरज के साथ झमाझम बारिश ने वीटीआर परिक्षेत्र को अपने आगोश में ले लिया। क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी घरों से निकल बारिश में नहाने का लुफ्त उठाया। उधर किसानों के लिए यह बारिश अमृत के समान साबित हो रही है। समाजसेवी व किसान नेता संतपुर निवासी केदारनाथ काज़ी व बिसहा निवासी पूर्व उप मुखिया किसान कवलेश्वर शर्मा ने कहा कि यह बारिश आम, लीची, गन्ना, मसूरी जैसे फसलों के लिए फायदेमंद है साथ ही खाली पड़े खेतों की जुताई के लिए भी उपयुक्त है। बहरहाल बगहा,हरनाताड़, चंपापुर, संतपुर, भेड़ियारी, नौरंगिया, लक्ष्मीपुर व वाल्मीकिनगर में खूब बारिश हुई। बतादें की वीटीआर परिक्षेत्र में बाकी के दिन भर बारिश होते रही, जिससे भयंकर पड़ रही गर्मी से पर्यटकों के साथ साथ लोगों ने राहत की सांसें लीं।

Comments are closed.

Recent Post