बेतिया डेस्क से मोहन सिंह की कलम :
गधे से गिरे प्रत्याशी, वीडियो हो रहा वायरल
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ब्यूरो रिपोर्ट)। वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से एक अजीबोगरीब प्रत्याशी अपना नामांकन करने पहुंचा जहां गधे पर बैठकर फूल माला पहनकर बेतिया के कलेक्ट्रेट परिसर में अपना नामांकन किया। गधे पर बैठे प्रत्याशी को देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ लग गई। यह नामांकन आकर्षण का केंद्र बना रहा। बतादे की वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सैयद हमारे जूता चप्पल का माला पहन कर ऊपर से छतरी लगाकर गधे पर बैठकर अपना नामांकन करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने नामांकन दाखिल किया। गदहे पर बैठे प्रत्याशी, जिला में चर्चा का विषय बने हुए है। वही गधे पर बैठे प्रत्याशी हाथ जोड़कर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे थे। इस दौरान किसी कारण गधे प्रत्याशी को लेकर दौड़ने लगा जहां प्रत्याशी गधे पर बैठे नीचे गिर पड़े जिसका लोगों ने वीडियो बनाया और यह वीडियो जिले में तेजी से वायरल भी हो रहा है