AMIT LEKH

Post: स्कूल दीवार पर लिखे एचएम के नंबर पर भेज दिए रुपए,पीड़ित शिक्षक ने बीईओ से की शिकायत

स्कूल दीवार पर लिखे एचएम के नंबर पर भेज दिए रुपए,पीड़ित शिक्षक ने बीईओ से की शिकायत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

रामजी दास मध्य विद्यालय के एचएम द्वारा नामांकन के एवज में राशि लिए जाने के विरोध में कथित तौर पर इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गई है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद स्थित बाजार क्षेत्र के रामजी दास मध्य विद्यालय के एचएम द्वारा नामांकन के एवज में राशि लिए जाने के विरोध में कथित तौर पर इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गई है। वही एचएम द्वारा इसका खंडन करते हुए कहा गया कि जिस व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है वह अपने को जिला रिपोर्टर बताता है। इससे पहले भी विज्ञापन के नाम पर लोगो से मोटी रकम की वसूली कर चुका है। पीड़ित शिक्षक खुर्शीद आलम ने बताया कि शिकायतकर्ता रमेश पोद्दार अपने को जिला रिपोर्टर बता कर स्कूल में अपने बच्चें के नामांकन के लिए आया था। इस दौरान दीवार पर लिखे मेरे नम्बर से रुपये भेज दिया और इसकी शिकायत विभाग से कर दिया कि मुझसे रुपये लिए गए। वही इस संदर्भ में पीड़ित शिक्षक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने दर्ज शिकायत में कहा है कि रमेश पौदार नामक व्यक्ति जो खुद को मुझसे विगत कई दिनों से विज्ञापन के नाम पर राशि की मांग कर रहा है। जिसके लिए मैंने हमेशा असमर्थता जताई है। बीते सात जुलाई शनिवार को मध्यान भोजन के समय जब बच्चें भोजन कर रहे थे। मैं कार्यालय में मौजूद था जहां अन्य शिक्षक सुरेश कुमार, बिरेन्द्र प्रसाद यादव, चन्देश्वरी साह, हारून रसीद, अरुण कुमार व कृष्ण मुरारी अल्पाहार ग्रहण कर रहे थे। इसी दौरान रमेश पौदार कार्यालय में प्रवेश किए और कहने लगे कि मुझे अपने तीन बच्चों का वर्ग छः, सात, एवं आठ में नामांकन कराना है। इसपर मैंने नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेज यथा आधार कार्ड,टीसी तथा बैंक खाता प्रस्तुत करने का आग्रह किया। इस पर उन्होंने कहा कि मेरे बच्चें प्राइवेट स्कूल में पढ़ते है। मैं अभी टीसी और आधार कार्ड नही लाया हूं। आप बिना टीसी और आधार कार्ड के मेरे बच्चों का नामांकन कर लीजिए मैं जिला स्तर का मीडिया कर्मी हूं। मैंने कहा उपरोक्त तीनों दस्तावेजों के बिना नामांकन संभव नही है। यदि आपके पास अभी नही है तो घर जाकर इन दस्तावेजों को मुहैया कर मेरे नम्बर जो कि कार्यालय के बाहर दीवार पर अंकित है पर भेज दीजिए ताकि मैं ई शिक्षा कोष पर उसे वेरिफाई कर संकू। तब रमेश पौदार ने कहा कि मैं भेज दूंगा। शाम चार बजें के आसपास उन्होंने मुझे कॉल किया कि मैंने निकालकर रख लिया है। आप दुर्गा मंदिर के पास आकर ले लें। इस पर मैंने कहा कि मैं बाजार नही जाता आप मेरे मोबाइल पर भेज दे। पुनः चार बजे अपराहन के बाद उन्होंने पुनः कॉल किया और बताया कि मैंने भेज दिया है। तब मैने कहा ठीक है हम देख लेते है। इसके बाद मैने अपना वाट्पएप खोला तो उस पर कुछ भी नही भेजा गया था। किन्तु पे फोन पर किसी पूनम देवी नाम से सात रुपए भेजा था। मुझे कुछ समझ में नही आया कि यह राशि किसने भेजी है और क्यों ? व्हाट्सएप पर टीसी एवं आधार कार्ड या प्रत्यक्ष रूप से टीसी आधार कार्ड नही भेजें जाने की वजह से रमेश पौद्दार के बच्चों का नामांकन नही किया जा सका। सोमवार से ही आजतक उनके द्वारा कई माध्यम से अप्रत्यक्ष रूप से मुझपर विज्ञापन के नाम राशि देने का दबाब बनाया जा रहा है तथा नही देने पर आपके द्वारा नामांकन में राशि ली जाती है ऐसी खबर मीडिया में फैलाकर मुझे बदनाम करने की धमकी दी जा रही है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद ने बताया की मैं अभी काउंसलिंग में सुपौल आया हूं। आवेदन के आधार पर जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Recent Post