AMIT LEKH

Post: बगहा अनुमंडल अस्पताल में समीक्षात्मक बैठक हुई

बगहा अनुमंडल अस्पताल में समीक्षात्मक बैठक हुई

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बैठक में साफ सफाई बिजली पानी और रोस्टर ड्यूटी के साथ साथ मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा में कोई दिक्कत नही हो इसके लिए कर्मियों को दिशा निर्देश दिए गए

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा स्थित अनुमंडल अस्पताल में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपाधीक्षक डॉक्टर ए.के. तिवारी तथा संचालन डॉ. के. बी. एन सिंह ने किया। बैठक में पूर्व के प्रस्तावों पर चर्चा के बाद आवश्यक निर्देश जारी किए गए। लैब और एक्सरे का ब्योरा लिया गया और जरूरी सलाह दिए गए। बैठक में साफ सफाई बिजली पानी और रोस्टर ड्यूटी के साथ साथ मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा में कोई दिक्कत नही हो इसके लिए कर्मियों को दिशा निर्देश दिए गए। इस बैठक में प्रताप सिंह कोसियारी, सतीश कुमार पीएसआई डॉ एस, पी, अग्रवाल जी एन एम सरला,किरण रूसी, लिली, प्रतिभा, एमडी रेहान शिवसरण प्रसाद अरविंद जी लेखापाल, डॉली रामकिशोर शर्मा, और डॉ तारिक नदीम मौजूद थे।

Recent Post