AMIT LEKH

Post: बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के लिए किए गए राज्यस्तरीय व्यवस्थाओं का सराहना की गई

बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के लिए किए गए राज्यस्तरीय व्यवस्थाओं का सराहना की गई

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

चार दिवसीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार राज्य सब जूनियर ने दूसरे दिन में छत्तीस मैच खेले गये

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। गुरुवार को खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव डॉ एन श्रवन कुमार के द्वारा इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन का अभ्यास किया गया तथा जिला प्रशासन संगठन के द्वारा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के लिए किए गए राज्य स्तरीय व्यवस्थाओं का सराहना की गई। वही, गुरुवार को दूसरे दिन चार दिवसीय सौवीं बिहार राज्य सब जूनियर अंडर पन्द्रह एवं अंदर सत्रहि बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 के दूसरे दिन मल्टीपर्पस इनडोर स्टेडियम, सुपौल में बालक एवं बालिकाओं के बीच सिंगल्स एवं डबल्स मिलाकर गुरुवार तक कुल छत्तीस मैच खेला गया जिसमें असदुल्लाह मुंगेर ने रौनक कुमार खगड़िया को इक्कीस, अठारह, इक्कीस, बारह, से प्रिंस कुमार ने अथर्व पूर्णिया को इक्कीस, तेरह, इक्कीस, नौ से आयुष राज मुजफ्फरपुर ने आर्यन सिंह पटना को इक्कीस, चौदह, इक्कीस, उन्नीस, इक्कीस, अठारह से हर्षित राज पटना ने प्रांजल वीर मुजफ्फरपुर को इक्कीस नौ इक्कीस चौदह से अंकित कुमार पटना ने आराध्या कुमार मुजफ्फरपुर को बाईस, बीस, इक्कीस, सत्रह, इक्कीस, पन्द्रह से काव्य कश्यप मुजफ्फरपुर ने सुफियान रब्बानी नालंदा को इक्कीस, नौ, इक्कीस, आठ से रहमते आलम मुजफ्फरपुर ने अनुज कुमार सहरसा को इक्कीस, सत्रह, इक्कीस, दस से ईशांत राज समस्तीपुर ने हर्षित सुरेखा मुजफ्फरपुर को इक्कीस, सत्रह, इक्कीस, तेरह से परिधि सिंह सहरसा ने रिद्धिमा रंजन पटना को इक्कीस, बारह, इक्कीस, नौ से स्वयं प्रभा पटना ने कर्मा श्री नालंदा को इक्कीस, पांच, इक्कीस, तेरह से सुलेखा कुमारी पटना ने परिणीता रणधीर खगड़िया को इक्कीस, उन्नीस, इक्कीस, अठारह, से पराजित किया वहीं डबल्स ग्रुप में अर्पित कुमार एवं आर्यन कुमार गया पूर्णिया ने रविकृष्ण कुमार एवं रौशन कुमार पूर्णिया को इक्कीस, चार, इक्कीस, आठ से आर्यन सिंह एवं रौनक कुमार पटना खगड़िया ने आदित्य शर्मा एवं रिशव पटेल पूर्णिया को इक्कीस, सात, इक्कीस, उन्नीस से असादुल्लाह एवं हर्षित राज मुंगेर पटना ने प्रिंस कुमार एवं श्लोक अग्रवाल कैमूर बक्सर को इक्कीस, उन्नीस, इक्कीस, पन्द्रह, इक्कीस, ग्यारह से ईशांत राज एवं काव्य कश्यप समस्तीपुर मुजफ्फरपुर ने आर्यन कुमार एवं रक्षित कुमार सुपौल को इक्कीस, दो, इक्कीस, तेरह से अरक्षित एवं रहमते आलम गया मुजफ्फरपुर ने आदर्श राय सिंह एवं सुफियान रब्बानी नालंदा को इक्कीस, दस, इक्कीस, तेरह सेआयुष राज एवं हर्षित सुरेखा मुजफ्फरपुर ने अंकित कुमार एवं ऋतिक आनंद पटना को इक्कीस, सत्रह, इक्कीस, पन्द्रह, इक्कीस, सत्रह से अयान अली सिद्दीकी एवं पियूष आर्यन मधुबनी ने मनीष कुमार एवं प्रियांशु शेखर अररिया को इक्कीस, दस, इक्कीस, ग्यारह से अर्पित कुमार एवं आर्यन कुमार गया पूर्णिया ने प्रांजल वीर एवं यश भारती मुजफ्फरपुर कटिहार को इक्कीस, उन्नीस, इक्कीस, सोलह, इक्कीस, तेरह से आराध्या कुमार एवं हर्ष कुमार मुजफ्फरपुर ने अथर्व एवं हिमांशु कुमार पूर्णिया को इक्कीस, दस, इक्कीस, दस से सक्षम वत्स पटना ने केशव मेहता सहरसा को इक्कीस, एक, इक्कीस, आंठ से आयुष कुमार पटना ने रितेश आनंद पटना को इक्कीस, ग्यारह, इक्कीस, दस से संपूर्ण सहरसा ने सविल आनंद पटना को इक्कीस, पन्द्रह, इक्कीस, पांच से हर्षित राज पटना में केशव राज बेगूसराय को इक्कीस, छः, इक्कीस, सोलह से पराग सिंह मुंगेर ने विनीत कुमार पूर्णिया को इक्कीस, पांच, इक्कीस, छः से रणवीर सिंह पटना ने अमन कुमार रोहतास को इक्कीस, पांच, इक्कीस, सत्रह, इक्कीस, ग्यारह से काव्य-कश्यप मुजफ्फरपुर ने कुंदन कुमार सिंह मोतिहारी को इक्कीस, उन्नीस, इक्कीस, उन्नीस, से नाजिया बानो मुजफ्फरपुर ने आनंदित सिंह पटना को इक्कीस, ग्यारह, इक्कीस, तेरह से स्वयंम प्रभा पटना ने परिणीता रणधीर खगड़िया को इक्कीस, बारह, इक्कीस, ग्यारह से सुहानी कुमारी मुजफ्फरपुर ने अंशिका आर्य समस्तीपुर को इक्कीस,नौ, इक्कीस, पांच से मुस्कान शनि मुजफ्फरपुर में एस चेतना श्री पटना को इक्कीस छः इक्कीस पांच से तनिष्का रणधीर खगड़िया ने सुलेखा कुमारी पटना को इक्कीस, सात, इक्कीस, नौ से पराजित किया।

Recent Post