AMIT LEKH

Post: नेपाल उत्तरप्रदेश सीमा पर स्थित व्यवहार न्यायालय को मिली बड़ी सौगात

नेपाल उत्तरप्रदेश सीमा पर स्थित व्यवहार न्यायालय को मिली बड़ी सौगात

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बतादें की सिधाव बगहा 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन इस कोर्ट हॉस्पिटल का संचालन किया जायेगा

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। नेपाल औऱ उतर प्रदेश की सीमा पर स्थित व्यवहार न्यायालय बगहा क़ो स्वास्थ्य सुविधा केंद्र की बड़ी सौगात मिली है”इतना हीं नहीं कोर्ट रोड में मुख्य द्वार से न्यायालय भवन तक शेड निर्माण कार्य का भी डिस्ट्रिक जज ने डिप्टी चेयरमैन के साथ शिलान्यास किया। स्वास्थ्य उप केंद्र का ज़िला जज प्रजेश कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया औऱ उन्होंने कहा की न्यायालय परिसर में इमरजेंसी मेडिकल फर्स्ट एड क़ो लेकर स्वास्थ्य विभाग औऱ न्यायिक सेवा आयोग की पहल पर वकीलों के साथ साथ पक्षकारों क़ो कोर्ट परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिहाज से अस्पताल खोला गया है ताकि आपातकाल में तत्काल दवा इलाज़ में कोई दिक्क़तें न हो। बतादें की सिधाव बगहा 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन इस कोर्ट हॉस्पिटल का संचालन किया जायेगा। जिसकी निगरानी ख़ुद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.राजेश सिंह नीरज करेंगें ।
इस गरिमामयी क्षण में डीजे के साथ एडीजे 1, बगहा एसपी औऱ न्यायिक पदाधिकारी व नप डिप्टी चेयरमैन के अलावा बाऱ एसोसिएशन के अधिकारी औऱ कर्मचारी मौजूद रहें सबों ने ज़िला जज पर फूलों की बारिश क़र उनका जोरदार स्वागत किया।

Recent Post