AMIT LEKH

Post: चोरी की बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार

चोरी की बाइक के साथ तस्कर गिरफ्तार

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

मधुबनी जिले में मर्डर व शराब कांड का आरोपी सुपौल में कर रहा था तस्करी, 24 बोतल कोडीन सिरप जब्त

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के किशनपुर थाना ने एनएच-27 पर कोसी महासेतु-कोसी ढाबा के पास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतर्देशीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से चौबिस बोतल अंतर्देशीय व प्रतिबंधित कोडीन सिरप बरामद हुआ है। मधुबनी जिले के लौकही और अंधरामठ थाने में तस्कर के खिलाफ पहले से हत्या सहित दो थानों में आठ मुकदमा दर्ज है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनपुर पुलिस को मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से मादक पदार्थ के व्यवसायी एवं अपराधी जिसके विरुद्ध मधुबनी जिला के लौकही एवं अंधरामंठ थाना में मर्डर एवं शराब के कुल आठ कांड लंबित है। जहां यह अपराधी पिछले सात माह से पुलिस से फरार चल रहा है। उक्त तस्कर के बारे में पता चला कि चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से मादक पदार्थ बेचने कोसी महासेतु के निकट किशनपुर आया हुआ है। जहां किशनपुर थानाध्यक्ष द्वारा एक टीम गठित कर कार्रवाई की गई। इस दौरान कोसी महासेतु एवं कोसी ढाबा के बीच एनएच-27 पर एक व्यक्ति पुलिस की जीप देखकर मोटरसाइकिल घुमाकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहायता से पकड़ लिया गया। जब उनसे नाम पता पूछा गया तो इनके द्वारा मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के करियौत वार्ड नंबर तेरह निवासी मो. इशाक के छब्बीस वर्षीय पुत्र मो. अकबर बताया गया। जब मोटरसाइकिल के पीछे बंधा प्लास्टिक के बारे में कुछ नहीं बताया गया तो पुलिस उसे खोलकर देखा तो कोडीनयुक्त कुल चौबीस बोतल कफ सिरप पाया गया। इस बाबत प्रशिक्षु डीएसपी सह किशनपुर थानाध्यक्ष नीतू सिंह ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त मो. अकबर के द्वारा बताया गया कि यह नेपाल के रास्ते नेपाली शराब एवं गांजा बराबर निकालते रहता है। गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को बताया गया कि चोरी व लूट की मोटरसाइकिल वह नेपाल के शराब कारोबारियों को आठ से दस हजार में बेच देता है। जहां इस काम में कई लोग लगे हुए हैं। इस मामले में जिन लोगों का नाम आया है। उन लोगो के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। इनके पास से कफ सिरप के अलावे चोरी की मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद की गई है। गिरफ्तारी के बाद इन्होंने बताया कि मेरे घर में चोरी की एक मोटरसाइकिल है। इसको लेकर जब इनके घर की तलाशी ली गई तो ये महिलाओं को जमा कर हंगामा खड़ा कर दिया। जहां बड़ी मशक्कत के बाद इसे थाना लाया गया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Recent Post