AMIT LEKH

Post: हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत भाकपा माले एवं खेग्रामस का धरना प्रदर्शन

हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत भाकपा माले एवं खेग्रामस का धरना प्रदर्शन

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

गरीब मजदूर किसान को आय प्रमाण-पत्र तथा सरकारी विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं के नाम पर उनको लूटा जा रहा है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय पशु अस्पताल परिसर में मंगलवार को हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत भाकपा माले एवं खेग्रामस के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया।

फोटो : संतोष कुमार 

धरना को संबोधित करते हुए माले जिला सचिव कॉमरेड जयनारायण यादव कहा कि आज सरकार लघु उद्यमी योजना, आवास भूमि एवं पक्का मकान से संबंधित योजनाओं के लिए बड़े-बड़े वादे किया करते है। लेकिन धरातल में एक भी कार्य नहीं हो रहा है। उल्टे गरीब मजदूर किसान को आय प्रमाण-पत्र तथा सरकारी विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं के नाम पर उनको लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के तमाम प्रखंडों में प्रदर्शन एवं धरना कार्यक्रम अठाईस सितंबर तक चलेगी। राज्यव्यापी कार्यक्रम में हक दो वादा निभावो अभियान आज त्रिवेणीगंज अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी कारी समक्ष धरना प्रदर्शन हुआ है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ददौर स्थित कृष्णा नगर में दलित बस्ती गैर गैरमजरूआ आम जमीन जो कि पन्द्रह एकड़ उन्सठ डिसमिल पर कुल अस्सी परिवार बसे हुए है।स्थानीय ठेकेदार और इलाके की सामंती ताकतों से गठजोड़ रखने वाला जमीन पर कब्जा करने के ही उद्देश्य से उक्त गिरोह ने आग्नेयास्त्रों से लैस होकर बीती रात दलित टोले पर हमला किया। बमबाजी की गई।कई राउंड गोलियां चलाई गई, लोगों से मारपीट की गई और फिर पेट्रोल-डीजल छिड़ककर कई घरों में आग लगा दी गई। जिस में चौतिंस घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। भय व डर का माहौल ऐसा था कि पैंतीस वर्षीय अनिल मांझी की हृदयाघात से मौत हो गई। इस घटना का माले घोर निंदा करता है एवं दोषियों के ऊपर 302 का मुकदमा चलाया जाये, एवं सक्त कानून के तहत फांसी हो। खेग्रामस जिला सचिव जन्मजय राई ने कहा बीजेपी कि सरकार ने प्रधान मंत्री मोदी जी गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा किया था 2022 तक सभी गरीबों को पक्का घर मिल जाएगा। लेकिन वो तमाम घोषणायें जुमला साबित हुआ। बिहार में नीतीश कुमार ने जो गरीब भूमिहीन, एवं किसानों के साथ जो वादा किया उन वादों को भाकपा माले जुमला होने नहीं देगा। मौके पर किसान महासभा के जिला अध्यक्ष अच्छे लाल मेहता, दुर्गा सरदार, मोहम्मद मुस्लिम, संतोष सियोटा, बिना शर्मा, कामेश्वर यादव, मीना देवी, फुलवंती देवी आदि मौजूद थे।

Recent Post