बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :
चंद्रावत नदी में नहा रहे महिलाओं और बच्चों को देखकर नहाने गए शकील खान के पुत्र आफान आलम 12 वर्ष एवं आजाद खान का पुत्र मुराद अली 8 वर्ष कि गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई
संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नौतन थाना के बलुआ ग्राम स्थित चंद्रावत नदी में नहाने के क्रम में डूब कर दो बच्चों की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने शव को बरामद कर जीएमसीएच अस्पताल बेतिया में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम जिउतिया पर्व के अवसर पर गांव के ही पास चंद्रावत नदी में नहा रहे महिलाओं और बच्चों को देखकर नहाने गए शकील खान के पुत्र आफान आलम 12 वर्ष एवं आजाद खान का पुत्र मुराद अली 8 वर्ष कि गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची नौतन पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बच्चों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराकार परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।