बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :
पुलिस ने लक्षनौता ग्राम स्थित छापामारी कर मोहम्मद साहब मियां 20 वर्ष पिता सैफुल मियां उर्फ हरण मियां को एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूटी गई मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है
संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। मटियारिया थाना अंतर्गत 21 सितंबर को बेलसंडी ग्रामीण बैंक के सहायक मैनेजर को गोली मारकर, लूट कांड का सफल उद्वेदन करते हुए एक लुटेरे को एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं लूटी गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि इस कांड के उद्बोधन हेतु नरकटियागंज एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन का इस कांड का उद्वेदन करने हेतु निर्देश दिया गया था। टीम द्वारा वैज्ञानिक, तकनीकी एवं मैन्युअल अनुसंधान के आधार पर पुलिस ने लक्षनौता ग्राम स्थित छापामारी कर मोहम्मद साहब मियां 20 वर्ष पिता सैफुल मियां उर्फ हरण मियां को एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूटी गई मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक अपराधी फरार बताया जाता है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।