जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति पटखौली थाना क्षेत्र के कैलाशनगर में अपनी बेटी से मिलने के बाद अपने घर के लिए रेल पटरी के सहारे रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। ट्रेन से टकराने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति पटखौली थाना क्षेत्र के कैलाशनगर में अपनी बेटी से मिलने के बाद अपने घर के लिए रेल पटरी के सहारे रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे। तभी गोरखपुर से आ रही माल गाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे इनकी क मौत हो गई।घटना के खबर मिलते ही जीपीएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। मृतक बुजुर्ग की पहचान चनपटिया के मघिया निवासी प्रभु यादव के रूप में पहचान हुई है।