जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
छोटे कारोबारियों की लाखों की संपत्ति जलकर राख
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। उतर प्रदेश की सीमा पर स्थित मधुबनी के धनहा रतवल गौतम बुद्ध सेतु पुल चौराहे पर स्थित बाज़ार में भीषण अगलगी की घटना हुई है। आग लगने से आधा दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गईं हैं। अग्नि तांडव में छोटे कारोबारियों के लाखों की सम्पति का नुकसान हुआ है। किसी दुकानदार का फल जला है तो किसी दुकानदार का कैश रुपया औऱ फर्नीचर व फ्रीज समेत दुकान में रखें गए सारे सामान जलकर राख हो गए हैं । घटना के बाद मौके पर अफरा तफ़री मच गईं और पीड़ितों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है । आरोप है की बगल के ही दो लोगों द्वारा बीती रात करीब 2 बजे जवलंशील पदार्थ डालकर आग लगाई गईं है। क्योंकि बाज़ार वाली जमींन क़ो लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। लिहाजा सक्षम न्यायालय से यह जमींन सरकारी घोषित किये जाने के बाद दबंगों नें दुस्साहस दिखाई है औऱ सात लोगों के आशियाना समेत उनके जीविकोपार्जन क़ो नष्ट क़र दिया है । इधर सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन व एफएसएल की टीम घटना की विभिन्न पहलुओं से जाँच करने में जुटी है। पीड़ित बता रहे हैं की मंगलवार की रात्रि दो बजे के करीब जानबूझकर असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाया गया है जिनकी पहचान का भी लोग दावा क़र रहें हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गईं है औऱ ना हीं कोई अधिकारी अभी कैमरे के सामने आ रहें हैं । घटना धनहा थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट से सटे धनहा-रतवल पुल चौक के समीप की है । इस चौक पर फल मूल समेत किराना और मछली भुजा बेचने वालों की दर्जनों दुकानें एक साथ कतार में हैं ।