जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
महिला समेत 5 लोग घायल एक महिला की हालत गम्भीर
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा में बच्चों को घर के सामने सड़क पर पेशाब करने को लेकर दो पड़ोसी आपस मे भीड़ गए, इनके बीच खूब चले लाठी डंडे। इस मारपीट में महिला समेत पांच लोग घायल हो गए वहीं एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 मलपुरवा मोहल्ले की बताई जा रही है। स्थानीय मोहल्ले वासियों के द्वारा दोनों पक्षों मे लाठी डंडे से मारपीट हो रही थी तो उन लोगों के सहयोग से झगड़े को सुलझाया गया। बतादे की सभी घायलों को परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर अरुण कुमार यादव के द्वारा सभी घायलों को प्रायमरी ट्रीटमेंट किया गया।डॉ अरुण कुमार यादव ने बताया कि सभी का इलाज अनुमंडल अस्पताल में जारी है वही एक महिला की स्थिति नाजुक है जिसको बेहतर इलाज के लिए जीएमसीच बेतिया रेफर कर दिया गया है। एक पक्ष की पहचान नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 मोहल्ला निवासी कुंज बिहारी कुशवाहा और उनकी पत्नी संध्या देवी जो पति-पत्नी दोनों घायल हैं। दूसरे पक्ष की पहचान नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 मोहल्ला निवासी मदन शाह 60 वर्षीय और उनकी पत्नी राजफली देवी 55 वर्षीय और उनके पुत्र परशुराम शाह के रूप में की गई है। इस घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दे दी गई है, और मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।