AMIT LEKH

Post: स्मार्ट मीटर के नाम पर लोग हो रहे ठगी का शिकार

स्मार्ट मीटर के नाम पर लोग हो रहे ठगी का शिकार

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

स्मार्ट मीटर के रिचार्ज से परेशान हो रहे लोग रिचार्ज के एक सप्ताह बाद भी बिजली आपूर्ति नहीं

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा समेत पूरे अनुमंडल क्षेत्र के लोग स्मार्ट मीटर से परेशान हो रहे है। कहीं कनेक्शन और रिचार्ज के बावजूद बिजली आपूर्ति नहीं तो कहीं पैसे के अनुरूप बिजली आपूर्ति नहीं। ऐसे कई लोग हैं जो बिजली विभाग के द्वारा लगाए जा रहे नए सिस्टम से परेशान दिख रहे हैं।

स्मार्ट मीटर से व्यथित उपभोक्ता आरती देवी

वाल्मीकिनगर स्थित बिसहा गांव गाछी टोला निवासी आरती देवी ने बताया की मेरे नाम से बिजली कनेक्शन है हमने एक सप्ताह पहले 6 सौ 60 रुपये का रिचार्ज कराया था मगर एक सप्ताह होने को हैं लेकिन अबतक बिजली बहाल नहीं हुई है।एक सप्ताह से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। आरती देवी ने आगे बताया कि जब हमने इसकी शिकायत बिजली विभाग के ऑफिस पहुंचकर अधिकारियों से की तो उन्होंने कहां की 50 रुपये का और रिचार्ज कराओ तो बिजली आ जाएगी, हमने 50 रुपये का और रिचार्ज कराया मगर रिचार्ज के 12 घंटे बीत जाने के बावजूद अबतक बिजली बहाल नहीं हुई।वहीं इसी गांव के दसरे व्यक्ति ने बताया कि 5 सौ रुपये के रिचार्ज में महज 2 घन्टे ही बिजली मिली दो घंटे के बाद बिजली कट हो गई जो अबतक नहीं मिल पाई है।न तो रिचार्ज का मैसेज आया और न ही मीटर में रिचार्ज शो हो रहा है।मीटर तक बिजली आ रही है लेकिन घर पूरी तरह से अंधेरे में डूबा हुआ है। बतादें की ऐसे दर्जनों के लोग हैं जिन्हें विभिन्न तरह की शिकायतें है स्मार्ट मीटर के लगने से । जगह जगह इसके खिलाफ लोग गोलबंद होकर आंदोलन कर रहे हैं। इसके बावजुद शिकायतें अब भी दर्ज कराई जा रही है।लोग स्मार्ट मीटर के नाम पर ठगी के शिकार हो रहे हैं।

Recent Post