AMIT LEKH

Post: विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। शुक्रवार को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के आलोक में जिला सत्र एवं न्यायाधीश बेतिया तथा अवर न्यायाधीश प्रथम सह सचिव अनुमंडल विधिक सेवा समिति व्यवहार न्यायालय बगहा के आदेश अनुसार वाल्मीकिनगर पर्यटन नगरी के इको पार्क जंगल सफारी कैंप में झमाझम बारिश के बावजूद, विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर एक दिवसीय कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बगहा व्यवहार न्यायालय के पैनल अधिवक्ता राम अवध सिंह ने पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने, पर्यटन के दिशा में आने वाली चुनौतियां एवं उनके समाधान पर प्रकाश डाला। साथ ही, इस क्षेत्र में न्यायपालिका की जागरूकता को उजागर करते हुए बताया कि इस दिशा में न्यायपालिका की भूमिका महत्वपूर्ण है। आम व्यक्तियों को स्थानीय जानकारी और इसके संस्कृति को देश विदेशी से आए सैलानियों को देकर ही हम पर्यटकों को लुभा सकते हैं इस संबंध में हमें प्रशिक्षित एवं अच्छे गाइड की आवश्यकता है। विशेष कर वाल्मीकिनगर वर्तमान में पर्यटन नगरी के रूप में विश्व के मानचित्र पर तेजी से उभर रहा है। ऐसी स्थिति में पर्यटकों की संख्या कैसे बढ़ाई जाए इस पर अपना सुझाव दिए एवं इस दिशा में वन्य अधिनियम के सुरक्षा से संबंधित कानूनी धाराओं पर भी चर्चा किया वाल्मीकिनगर को पर्यटन की नगरी के रूप में विकसित करने के लिए उन्होंने स्थानीय विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Recent Post