AMIT LEKH

Post: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 10 गर्भवती महिलाओं का कराया गया सुरक्षित संस्थागत प्रसव

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 10 गर्भवती महिलाओं का कराया गया सुरक्षित संस्थागत प्रसव

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

800 प्रभावितों की हुई समुचित चिकित्सा

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के कुल 12 (बारह) प्रखण्ड बाढ़ से प्रभावित हुए। बाढ़ के कारण जिले में कई पंचायत/गाँव के लोगों को अन्य कठिनाई के साथ स्वास्थ्य संबंधित असुविधा हुई। सिविल सर्जन, पश्चिम चम्पारण द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिले के विभिन्न स्थलों पर अबतक कुल 28 चिकित्सक, 34 ए०एन०एम० तथा 62 आशा कार्यकर्ता के साथ कुल 28 चिकित्सा शिविर/मेडिकल टीम सभी जीवन रक्षक दवाओं के साथ लगाये गये, जिनके द्वारा लगभग 800 व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। सभी स्वास्थ्य शिविर/मेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस सम्बद्ध किया गया था। मेडिकल टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के 10 गर्भवती महिलाओं का संस्थागत सुरक्षित प्रसव कराया गया।

Comments are closed.

Recent Post