AMIT LEKH

Post: सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत मामले की गुत्थी उलझी

सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत मामले की गुत्थी उलझी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

सड़क हादसे में अधेड़ की मौत

परिजन ने लगाया हत्या आरोप

जांच में जुटी पुलिस

मृतक की पहचान मानगंज पूरब वार्ड नंबर एक निवासी मटर सरदार का पुत्र सत्यनारायण सरदार उम्र पचपन वर्ष के रूप में हुई है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना अंतर्गत दतुआ नहर चौक के समीप सोमवार की देर रात्रि में सड़क हादसे में एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

फोटो : संतोष कुमार

सूचना पर पहुंची जदिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया। मृतक की पहचान मानगंज पूरब वार्ड नंबर एक निवासी मटर सरदार का पुत्र सत्यनारायण सरदार उम्र पचपन वर्ष के रूप में हुई है।

छाया : अमिट लेख

परिजन गांव के लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। जबकि पुलिस का कहना है कि युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल जांच शुरू कर दी है। मृतक के भाई रजानन्द सरदार एवं मृतक का पुत्र भुवन कुमार ने बताया कि गांव के अमरेंद्र सरदार,अरुण सरदार उनका पुत्र राहुल कुमार बहला फुसलाकर घर से दतुआ नहर चौक के समीप ले गया और उनकी हत्या कर दिया।

मृतक के घर में मचा कोहराम

उसके सिर में चेहरे में चोट के कई निशान है। जबकि जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि अधेड़ की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि परिजन के लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया जाएगा। बताया जाता है कि मृतक तीन भाई थे। उनको दो पुत्र व दो पुत्री है।

Comments are closed.

Recent Post