जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
मेडिकल कैम्प लगाकर स्वास्थ्य जांचकर निशुल्क दवा वितरित किया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा स्थित सशस्त्र सीमा बल 65 वी बटालियन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ितों के बीच राहत खाद्य सामग्री का वितरण किया।
इस दौरान एसएसबी ने मेडिकल कैंप के साथ ही बाढ़ पीड़ितों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराए। बतादें ,बगहा के कैलाशनगर में सशस्त्र सीमा बल की ओर से राहत वितरण कैंप का आयोजन किया गया। वहीं चिकित्सकों की टीम ने मेडिकल कैंप लगाकर प्रभावित लोगों का इलाज और मुफ्त दवाओं का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर परिषद बगहा की उप सभापति रश्मि रंजन शामिल हुई। बतातें चलें की एसएसबी ने बाढ़ के दौरान रेस्क्यू दल का गठन किया था जो प्रभावित गांवों में पहुंच कर लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाई थी। अब कैलाशनगर के करीब 800 बाढ़ पीड़ित परिवारों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया। इस दौरान मेडिकल कैंप में दवा इलाज के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। 65 वी बटालियन के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा ने बताया कि एसएसबी की टीम लगातार बाढ़ राहत कार्य चला रही है। आपदा के इस घड़ी में एसएसबी आम जनता के साथ मजबूती से खड़ी है । वही उपसभापति रश्मि रंजन ने कहा कि एसएसबी का कार्य काफी सराहनीय है। सामाजिक सारोकार के क्षेत्र में लगातार 65 वी बटालियन काम कर रही है। कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट अभिषेक सुहानी, सहायक कमांडेंट सौरव कुमार के साथ ही एसएसबी के तमाम अधिकारी और जवान मौजूद रहे।