AMIT LEKH

Post: लैंड कस्टम के गतिरोध को दूर करने के लिए केंद्रीय मंत्री ने कस्टम आयुक्त के साथ किया बैठक

लैंड कस्टम के गतिरोध को दूर करने के लिए केंद्रीय मंत्री ने कस्टम आयुक्त के साथ किया बैठक

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

दो दिवसीय दौरे पर वाल्मीकिनगर पहुंचे कस्टम आयुक्त

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। वाल्मीकिनगर लैंड कस्टम में आ रहे गतिरोध को दूर करने के लिए केन्द्रीय मंत्री सतीशचन्द्र दुबे ने जलसंसाधन विभाग के गेस्ट हाउस में बिहार कस्टम आयुक्त यशोवर्धन पाठक के सात बैठक की।

फोटो : नसीम खान “क्या”

बैठक में मोतिहारी असिस्टेंट कमिश्नर विनोद कुमार, रक्सौल असिस्टेंट कमिश्नर रामानंद सिंह, सुपरिटेंडेंट अशोक कुमार, सुपरिटेंडेंट रवि कुमार समेत बगहा विधायक राम सिंह शामिल रहे। केंद्रीय मंत्री सतीशचन्द्र दुबे ने बताया कि बैठक में लैंड कस्टम में आ रहे परेशानियों के ऊपर चर्चा की गई है। अभी कस्टम कार्यालय भवन और लैब ऑफिस का निर्माण के लिए प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने आगे बताया कि नेपाल कस्टम में भी जो कमियां आड़े आ रही है बातचीत कर के उसे भी दूर कर लिया जाएगा।उन्होंने अपने अंदाज में बयान के दौरान कहा कि अगर मैं ठान लेता हुं उसे अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेता हूं। बतादें की 9 जनवरी 2023 को एक भव्य समारोह में वाल्मीकिनगर त्रिवेणी बड़ी भन्सार का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय गंडक बराज पर किया गया था।लेकिन करीब उद्घाटन के 2 वर्ष होने को आए अभी तक कस्टम को सूचारु रूप नहीं दिया जा सका है। इसके कवायद में लगे भारत सरकार कस्टम अधिकारियों का वाल्मीकिनगर का कई दफा दौरा पूर्व में भी किया जा चुका है।लेकिन इतने समय के अंतराल के बावजूद लैंड कस्टम को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है।

Recent Post