AMIT LEKH

Post: खबर का हुआ असर पुलिस प्रशासन ने अवैध खनन कारोबारियों पर कसा शिकंजा

खबर का हुआ असर पुलिस प्रशासन ने अवैध खनन कारोबारियों पर कसा शिकंजा

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

अवैध खनन कारोबारियों में मचा हड़कंप

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में चोरी छुपे किए जा रहे अवैध खनन कारोबार पर लगाम लग गई है। छपी खबर को प्राथमिकता देते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र में पूरी तरह सख्ती बरती जा रही है।

अवैध खनन के पत्थरों से गिट्टी बनाता मज़दूर

चोरी छुपे बालू,पत्थर को नदी से निकालकर बेचने वाले कारोबारियों में हड़कंप मचा है। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि वाल्मीकिनगर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। अवैध खनन करने वालों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। खनन कारोबार करने या बालू पत्थर का परिचालन व भंडारण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। समझा जाता है कि खनन के अवैध कारोबार पर पुलिस की सख्ती के बाद पूर्णतः लगाम लग गई है।

Leave a Reply

Recent Post