बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
बद्रीराम की पत्नी सुगंती देवी 38 वर्ष एवं पुत्री खुशबू कुमारी 15 वर्ष की जलकर मौत हो गई
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। सोमवार 16 दिसंबर की रात्रि गोपालपुर थाना क्षेत्र के डकही ग्राम में बद्री राम के घर में सोते समय अचानक आग लग जाने से पूरा घर जलकर राख हो गया।
वहीं घर में सो रहे बद्रीराम की पत्नी सुगंती देवी 38 वर्ष एवं पुत्री खुशबू कुमारी 15 वर्ष की जलकर मौत हो गई। जबकि बद्रीराम की झुलसकरघायल हो जाने की खबर है। घटना की पुष्टि गोपालपुर थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने की है।