AMIT LEKH

Post: बेतिया पुलिस केंद्र से 15 मोटरसाइकिल QRT टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बेतिया पुलिस केंद्र से 15 मोटरसाइकिल QRT टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

किसी भी अपराध और घटना के आलोक में यह QRT टीम त्वरित अनुसन्धान और संधारण का काम करेंगी 

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 17 दिसंबर 24 को बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के द्वारा बेतिया पुलिस केंद्र से 15 मोटरसाइकिल QRT टीम को हरा झंडा दिखाकर रवाना किया गया है

फोटो : मोहन सिंह

उपरोक्त QRT टीम किसी भी घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए विधि व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण करने का कार्य संपन्न करेगी।

“बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण में सर्वोत्कृष्ट स्तर प्राप्त करने हेतु प्रतिबद्ध है”

Leave a Reply

Recent Post