AMIT LEKH

Post: उत्पाद विभाग की टीम को मिली सफलता, ट्रक पर लोड विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद

उत्पाद विभाग की टीम को मिली सफलता, ट्रक पर लोड विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

मुजफ्फरपुर में लगातार दूसरे दिन उत्पाद विभाग की टीम को मिली सफलता

ट्रक पर लोड विदेशी शराब की बड़ी खेप को किया बरामद

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। मुज़फ्फरपुर में नए साल के जश्न को मनाने को लेकर शराब कारोबारी द्वारा लगातार विदेशी शराब की खेप मुजफ्फरपुर पहुंच रही है। लेकिन इन शराब कारोबारियों के मंसूबों पर उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई होती हुई दिख रही है। यही कारण है कि बीते दो दिनों में उत्पाद विभाग की कार्रवाई में दो ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेप को जप्त किया गया है। एक तरफ जहाँ कल उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के देवरिया थाना क्षेत्र से एक ट्रक के अंदर बने तहखाना से 109 कार्टून विदेशी शराब को बरामद किया। वही एक बार फिर आज गुप्त सूचना के आलोक में उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थाना क्षेत्र के चनही चौक के पास से यूपी निर्मित शराब की बड़ी खेप को एक ट्रक से बरामद किया हैं। बताया जा रहा है की उत्पात विभाग को गुप्त सूचना मिली थी की बरुराज थाना क्षेत्र के चनही चौक के पास एक ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप लायी गईं हैं। जिसको नववर्ष के अवसर पर खपाने की तैयारी हैं। जिसके बाद उत्पात टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए कारोबारियों के मनसूबे पर पानी फेर दिया और 115 कार्टून शराब को जप्त कर लिया। हालांकि उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा की गई कार्रवाई की भनक लगते ही अँधेरे का फायदा उठाकर कारोबारी भागने में सफल हो गए। उत्पात इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया की जहाँ पर शराब की खेप पकड़ी गयी हैं। वहाँ लोग बताते हैं की गैस कटिंग की आड़ में शराब का कारोबार किया जाता हैं। कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं।

Recent Post