AMIT LEKH

Post: हाजीपुर में जमीनी विवाद को लेकर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

हाजीपुर में जमीनी विवाद को लेकर बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट : 

घटना को लेकर मृतक के पुत्र आकाश कुमार ने बताया कि घर पर हम नहीं थे तभी पड़ोसी दिनेश सिंह, संजय सिंह, मंटू सिंह से एक कदम दूरी इतना ही जमीन का विवाद चल रहा था
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। हाजीपुर में जमीनी विवाद को लेकर गांव के दबंगों ने 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को पीट-पीटकर कर हत्या कर दी है। मारपीट का वीडियो सामने आया है। मृतकव महिषौर थाना क्षेत्र के सोहर्थी गांव निवासी स्व योगेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र राम नरेश सिंह बताए गए हैं। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है सभी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। जिसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना को लेकर मृतक के पुत्र आकाश कुमार ने बताया कि घर पर हम नहीं थे तभी पड़ोसी दिनेश सिंह, संजय सिंह, मंटू सिंह से एक कदम दूरी इतना ही जमीन का विवाद चल रहा था। जो बार बार गाली गलौज और मारपीट करने रहता था। उन्होंने कहा कि सर्वे चल रहा है जिसको लेकर वे लोग कह रहा था कि मेरा जमीन आपके इधर निकल रहा है तो हमलोग बोले थे सभी पाटीदार जुटेंगे तो पंचायत कर समझौता कर लिया जाएगा। लेकिन वे लोग नहीं माने और मेरे जमीन पर लगे हरा पेड़ पौधों को कटना शुरू कर दिया था। जब मेरे पिता जी रोकने गए तो मारपीट कर घायल कर दिया था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके से पहुंचकर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा था तभी रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस संबंध में महिसौर थाना अध्यक्ष राम निवास ने बताया कि जमीनी विवाद में दो पक्षों में झड़प हुई है। जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके से पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दी गई है। मृतक के परिवार वालों के द्वारा आवेदन प्राप्त होते हैं प्राथमिक की दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Recent Post