AMIT LEKH

Post: पति पत्नी का झगड़ा नहीं सुलझाना राजद विधायक को पड़ा महंगा

पति पत्नी का झगड़ा नहीं सुलझाना राजद विधायक को पड़ा महंगा

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

राजद विधायक को जान से मारने की मिली धमकी..आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। राजधानी में बीते 16 दिसंबर को महुआ विधायक मुकेश रौशन को मारने और उनके घर सहित कार्यालय को जला देने की धमकी देने वाले सिरफिरे को पटना पुलिस ने ढूंढ निकाला है। दरअसल महुआ विधायक मुकेश रौशन को धमकी देने वाला युवक यूपी ग़ाज़ियाबाद का रहने वाला है। मनीष नामक व्यक्ति द्वारा फोन के जरिए धमकी दिया गया। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली लॉ एंड आर्डर पीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मामला काफी संवेदनशील था। इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए व्हाट्सएप पर दिए गए आवेदन के अनुसार अग्रतार कार्रवाई इस मामले में एक टीम गठित कर शुरू कर दी गई। जांच के क्रम में तकनीकी अनुसंधान में पता चला कि धमकी भरा कॉल जिस मोबाइल फोन नंबर से किया गया वो उसका लोकेशन यूपी ग़ाज़ियाबाद का है। जिसकी अग्रतर जानकारी इकट्ठा कर मामले की अनुसंधान में पता चला है कि उक्त धमकी देने वाले युवक का नाम मनीष कुमार है। मनीष का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है जो महुआ विधान सभा क्षेत्र का रहने वाला हैं जिसने फोन से लगातार महुआ विधायक मुकेश रौशन से मिलने की जिद पर अड़ा था।विधायक मुकेश रौशन जी के समझाने और समयाभाव से मिलने असमर्थ रहे जिसके उपरांत मामले के आरोपित मनीष कुमार के द्वारा फोन पर इस तरह का बात देने संज्ञान में आया है।फिलहाल मामले में पुलिस की करवाई जारी है।

Leave a Reply

Recent Post