AMIT LEKH

Post: बीपीएल परिवार के लिए छोटे छोटे अनुदान योजना का बड़ा महत्व : गरिमा

बीपीएल परिवार के लिए छोटे छोटे अनुदान योजना का बड़ा महत्व : गरिमा

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

नगर निगम के अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में महापौर ने बांटा कबीर अंत्येष्टि योजना का चेक

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के लाभुक परिवारों को अनुदान राशि का चेक समारोह पूर्वक सौंपा गया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया के कार्यालय कक्ष में बुलाए गए लाभुकों को महापौर ने संबोधित किया।

फोटो : मोहन सिंह

श्रीमती सिकारिया ने कहा कि इस योजना के तहत ग़रीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाता है। उन्होंने बताया कि बीपीएल श्रेणी के परिवारों के किसी भी उम्र के व्यक्ति की मृत्यु होने पर उनके परिवार या आश्रित को अंतिम संस्कार के खर्च के लिए एकमुश्त अनुदान दिया जाता है। यह योजना पूरी तरह से राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा वित्तपोषित है। लाभुकों में प्रतिभा देवी, मोहम्मद महबूब, मोहम्मद अख्लाक, रंभा देवी, दीपलाल बैठा, आनंद किशोर दास, हलीमा खातून आदि शामिल रहे। इस मौके पर निगम के नाजिर साहेब अली के साथ मो इम्तियाज, सोनेलाल गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Recent Post